Dhanbad News : एएमपी कोलियरी में विश्वकर्मा पूजा समिति गठित

Dhanbad News : एएमपी कोलियरी में विश्वकर्मा पूजा समिति गठित

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 29, 2025 6:25 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल एएमपी कोलियरी स्थित फीडर ब्रेकर परिसर में शुक्रवार को विश्वकर्मा पूजा की तैयारी को लेकर कोल कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता फोरमेन सुरेश रजवार ने की. बैठक में पूजा को आयोजन को सफल बनाने के लिए सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में संरक्षक के रूप में विनोद मिस्त्री, रंजीत महतो और विजल महतो को चुना गया. अध्यक्ष खिरोधर दास, सचिव सुनील हजारी, सहसचिव नरसिंह कुमार सिंह एवं सुबोध सिंह, संगठन सचिव लालचंद महतो, कोषाध्यक्ष राजीव महतो तथा सह-कोषाध्यक्ष हलधर उरांव बनाये गये. इसके अलावा 11 कार्यकारिणी सदस्य भी मनोनीत किये गये. बैठक में मोहन रवानी, राजू भारती, दिनेश नोनिया, रघु महतो, सनोज पासवान, संतोष हरिजन, कृष्णा चौहान, अशोक सिन्हा, श्यामलाल महतो, मोतीलाल महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है