Dhanbad News : मशीन चलाने के विरोध में सिजुआ के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Dhanbad News : मशीन चलाने के विरोध में सिजुआ के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 28, 2025 7:04 PM

Dhanbad News : मोदीडीह कोलियरी अंतर्गत संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी की परियोजना विस्तारीकरण को लेकर सोमवार की रात मशीन चलाये जाने के विरोध में मंगलवार को सिजुआ कॉलोनी के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने तत्काल सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास कराने की मांग प्रबंधन से की. सुरेश चौधरी ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन एक साजिश के तहत मशीन लगाकर खुदाई कार्य शुरू किया है, जबकि कोलियरी के पीओ ने आश्वासन दिया था कि छठ पर्व के बाद सभी को पुनर्वास कराये जाने के बाद ही मशीन चलायी जायेगी. बताया कि जिस स्थान पर मशीन चलायी गयी थी. उसके बगल में जियाउद्दीन खान के घर की बउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हो गयी है. कहा कि यहां पर परियोजना होने पर सिजुआ दो नंबर व सिजुआ कॉलोनी भी प्रभावित होगा. कहा कि मशीन चलने से पानी की पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. उससे लोगों के बीच पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बगल में उर्दू प्राथमिक विद्यालय भी है, जहां दर्जनों बच्चे पढ़ाई करते हैं. प्रदर्शन करने वालों में रमेश बाउरी, चिंता पासवान, जियाउद्दीन खान, केवल कुमार, बिनोद रजवार, शंकर सिंह, रेणु देवी, रेखा देवी, शांति देवी, सुमन देवी, मैना देवी, लक्ष्मी देवी, बॉबी कुमारी, अनिल पासवान, सोना तुरी आदि थे. इधर मोदीडीह कोलियरी के पीओ गोपालजी ने कहा कि उक्त स्थल पर फिलहाल ब्लास्टिंग नहीं की गयी है. परियोजना विस्तार स्थल के समीप रहने वाले लोगों को छठ के बाद सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास करवाने की आश्वासन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है