Dhanbad News: कतरास में विहिप का प्रांतीय सम्मेलन 26 से
Dhanbad News: स्वयं सेवकों की बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय
Dhanbad News: विश्व हिंदू परिषद की बैठक रविवार को कतरास हटिया स्थित राजस्थानी धर्मशाला में महानगर अध्यक्ष अशोक चौरसिया की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान धनबाद महानगर की ओर से 26 से 28 दिसंबर तक राजस्थानी धर्मशाला पचगढ़ी बाजार में आयोजित झारखंड प्रांत कार्य समिति के सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. महानगर अध्यक्ष अशोक चौरसिया ने कहा कि सम्मेलन में पूरे झारखंड प्रदेश के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाग लेंगे. प्रमुख मार्गों पर तोरणद्वार बनाये जा रहे हैं. भोजन व्यवस्था में शंकर जायसवाल, बबलू झा, आनंद खंडेलवाल, आवास व्यवस्था में रंजीत रवानी, यातायात में दीपक साव, ध्वनि मंच में तापस दे, साफ सफाई में चंदन कुमार, कार्यालय प्रभारी आनंद महतो, अधिकारी व्यवस्था आनंद कुमार, श्रीराम सुरक्षा व्यवस्था गोविंद शुक्ला, सर्व व्यवस्था प्रमुख अशोक चौरसिया विकास गिरि, पर्यवेक्षक चंदन चक्रवर्ती को बनाया गया. बैठक में प्रांत गोरक्षा प्रमुख कमलेश सिंह, जिला सह संयोजक तापस दे, चंदन चक्रवर्ती, रंजीत रवानी, सुजीत रवानी, नुनुमनी सिंह, आनंद खंडेलवाल, दीपक साहू, लक्ष्मण यादव, विनोद चौहान, बबलू झा, सतीश साव, अमलेश पटेल, उत्तम रवानी, लल्लू झा, दिवाकर पांडेय, राखो हरि पटवा, विशू रवानी, संतोष साव, कन्हैया साव, गुड्डू वर्मा, अमरनाथ स्वर्णकार, उदय वर्मा, उमाकांत तिवारी, मोहित शर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
