Dhanbad News : सविमं सिनीडीह में वैदिक गणित सप्ताह का समापन

Dhanbad News : सविमं सिनीडीह में वैदिक गणित सप्ताह का समापन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 26, 2025 6:03 PM

Dhanbad News : सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में शनिवार को वैदिक गणित सप्ताह का समापन समारोह का आयोजन किया गया. सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में छात्रों को वैदिक गणित के सूत्रों की जानकारी दी गयी. संचालन छात्रा बरखा रानी व अदिति मुखर्जी ने किया. गणित पर आधारित गीत, प्रदर्शनी व अन्य रचनात्मक गतिविधियां भी प्रस्तुत की गयी. प्रधानाचार्य राकेश सिन्हा ने गणित को सरल और जीवनोपयोगी विषय बताते हुए छात्रों को इससे डरने की बजाय रुचि लेने की सलाह दी. मौके पर आचार्य गौतम मुखर्जी, माणिक सेन, धर्मेन्द्र तिवारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है