Dhanbad News : विभिन्न संगठनों ने दी गुुरुजी को श्रद्धांजलि

Dhanbad News : विभिन्न संगठनों ने दी गुुरुजी को श्रद्धांजलि

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 13, 2025 5:28 PM

Dhanbad News : राकोमयू कतरास क्षेत्र की ओर से कतरास चैतूडीह कोलियरी परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर कतरास क्षेत्रीय सचिव रामचंद्र पासवान, रंधीर ठाकुर, शकील अहमद, चंद्रदीप यादव, माधव सिंह, सुरेश लाल, राम बच्चन पासवान, विमलेश चौबे, गोवर्धन महतो, विवेक कुमार दुबे, नीरज कुमार दुबे, विजयचंद बनर्जी, विनोद सिंह, राजाराम यादव, मनोज सिंह, विनोद सिंह, पंकज सिंह, रणधीर सिंह, पुष्पा धोबी, बादल जसवाली, महावीर दास, सरोज पासवान, नईमुद्दीन अंसारी, रंजीत कुमार आदि थे.

बांसजोड़ा वर्कशॉप में गुरुजी की याद में श्रद्धांजलि सभा

बांसजोड़ा वर्कशॉप में बुधवार को एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.आरसीएमयू के संयुक्त महामंत्री रवि चौबे के अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड में अपना एक महान सपूत खो दिया है।यह राज्य के लिए अपूर्णीय क्षति है. शोक व्यक्त करने वालों में रवि चौबे,रामप्रीत यादव, शकील अहमद ,राकेश सिंह के के पांडे, चांद खान ,राम महेश अधिकारी, तारीक हुसैन, आबिद आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है