Dhanbad News : कुजामा नया कांटा में संयुक्त मोर्चा का धरना 11वें दिन समाप्त
Dhanbad News : कुजामा नया कांटा में संयुक्त मोर्चा का धरना 11वें दिन समाप्त
Dhanbad News : संयुक्त मोर्चा द्वारा कुजामा नया कांटा घर के समीप जारी धरना मंगलवार को 11वें दिन समाप्त हो गया. मोर्चा की मांगों को लेकर लोदना क्षेत्रीय प्रबंधन व जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के महामंत्री अभिषेक सिंह के बीच वार्ता हुई. उसमें समकारात्मक आश्वासन मिला. धरनास्थल पहुंचे अभिषेक सिंह ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि 19 सितंबर को लोडिंग प्वाइंट पर जो ट्रक लगेगा. उसमें यहां से निकाले गए मजदूरों को काम नहीं मिला, तो उसी दिन आउटसोर्सिंग का डिस्पैच व ट्रांसपोर्टिंग को बंद कर दिया जाये0गा. उन्होंने कहा कि हमारा काम है मजदूरों को हक और अधिकार दिलाना. यदि इससे वंचित किया गया, तो चाहे जो भी लोग हो, हमलोग उन्हें चलने नहीं देंगे. जो पहले लोग काम करते थे, उसे काम देना होगा, नहीं तो सारा काम बंद कर दिया जायेगा. मौके पर बीसीकेयू क्षेत्रीय सचिव शिवकुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, प्रीतम रवानी, कुंदन पासवान, रत्नेश यादव ,रवींद्र प्रसाद, आलोक राज, मोहन भुइयां आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
