Dhanbad News: चार श्रम कानून के विरोध में संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन

श्रमिक संगठनों की ओर से नौ जुलाई को होनेवाले राष्ट्रव्यापी औद्योगिक हड़ताल को सफल बनाने के लिए रविवार को कुसुंडा क्षेत्र संयुक्त मोर्चा ने कुसुंडा क्षेत्रीय कार्यालय में प्रदर्शन एवं सभा की.

By ASHOK KUMAR | May 26, 2025 12:24 AM

धनबाद.

श्रमिक संगठनों की ओर से नौ जुलाई को होनेवाले राष्ट्रव्यापी औद्योगिक हड़ताल को सफल बनाने के लिए रविवार को कुसुंडा क्षेत्र संयुक्त मोर्चा ने कुसुंडा क्षेत्रीय कार्यालय में प्रदर्शन एवं सभा की. बीसीकेयू के संयुक्त महामंत्री हरि प्रसाद पप्पू ने कहा कि केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी 29 श्रम कानूनों को हटाकर चार लेबर कोड लाना मजदूरों के अधिकारों पर प्रहार है. इसके लागू होने से यूनियन की ताकत खुद कम हो जाएगी. आप हड़ताल नहीं कर सकते. काम के घंटे भी बढ़ जाएंगे. यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के नेता शिशिर महतो ने कहा कि सरकार श्रम विरोधी कानून को वापस ले अन्यथा नौ जुलाई को पूरे देश का चक्का जाम किया जायेगा.

हड़ताल को लेकर एकजुट हों मजदूर

कोयला मजदूर इस्पात पंचायत के लाल बिहारी यादव ने कोयला मजदूरों को एकजुट होकर देशव्यापी हड़ताल में जाने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन नंदलाल महतो व धन्यवाद ज्ञापन भोला पासवान ने किया. मौके पर एटक नेता छोटूराम राजीव सिन्हा, हरिचरण चौहान, मोहन राम, एस कुमार, पार्थों दत्ता, इंद्र, विवेक कुमार, टीपू सुल्तान, अक्षय लाल कुशवाहा, गोबिंद महतो, कुंदन महतो, अविनाश महतो, भूषण महतो, रवि शंकर सिंह, संजय सिंह, कुलवंत सिंह, रविंद्र सिंह, अशोक राम, अशोक कुमार, लखन हजाम, बजरंगी कुमार, रंजीत पासवान, गौरी शंकर, संतोष रवानी, सुरेश महतो, उमा चौहान, बबलू हेंब्रम, डिविजन हेंब्रम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है