Dhanbad news : मजदूर-सुविधाओं में कटौती के निर्णय का संयुक्त मोर्चा ने किया विरोध

Dhanbad news : मजदूर-सुविधाओं में कटौती के निर्णय का संयुक्त मोर्चा ने किया विरोध

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 16, 2025 6:27 PM

Dhanbad news : बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा मजदूरों का संडे होलीडे ड्यूटी, ओवरटाइम, मेडिकल सुविधा सहित अन्य सुविधाओं में कटौती किये जाने के निर्णय के विरुद्ध मजदूरों में आक्रोश है. बुधवार को माटीगढ़ा पंचायत सचिवालय में ब्लॉक क्षेत्र के संयुक्त मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रबंधन के निर्णय के विरोध में कोलियरी का चक्का जाम करने की चेतावनी दी. केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य गोपाल मिश्रा ने कहा कि आठ जुलाई को वित्त निदेशक द्वारा फरमान जारी किया गया है, जिसमें एरिया के सभी महाप्रबंधकों को कंपनी की वर्तमान निधि स्थिति और गैर-आवश्यक तथा उत्पादन से संबंधित नहीं होने वाले व्ययों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया गया है. उसके तहत मजदूरों का संडे होलीडे ड्यूटी, ओवरटाइम, मेडिकल सुविधा, आवास रिपेयरिंग, विलंब शुल्क, परामर्श शुल्क आदि अन्य सुविधाओं में कटौती करनी है. मोर्चा के तुलसी साव, गोपाल चंद्र गोप एवं गिरिश शर्मा ने कहा कि प्रबंधन अधिकारियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रहा है. मोर्चा ने कोयले का स्टॉक एवं गुणवत्ता की जांच सीबीआई से कराने तथा वित्त निदेशक द्वारा जारी नोटिस को निरस्त कराने की मांग की. मौके पर संतोष दास, अरशद हुसैन, मुरारी पांडेय, ज्ञानी जेल सिंह, सुरेश चौहान, शंकर महतो, रवींद्र कुमार, डी पासवान, रंजीत महतो, अकलेश नोनिया, एचडी पांडेय, सपन कुमार दास, मिथिलेश यादव, शिवकुमार राय, जीतेंद्र तिवारी, विजय चौहान, विजय कुमार केवट, प्रभु कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है