Dhanbad News : संयुक्त मोर्चा ने होली डे की मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
Dhanbad News : संयुक्त मोर्चा ने होली डे की मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
Dhanbad News : सिजुआ एरिया की मोदीडीह कोलियरी अन्तर्गत 1/2 की भूमिगत खदान पर संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने पेड होली डे की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल प्रतिनिधियों ने कहा कि वैसे ही प्रत्येक वर्ष हम सभी को बहुत कम छुट्टी मिलती है और इस बार दो महात्मा गांधी जयंती व दुर्गा पूजा का महानवमी की छुट्टी एक ही दिन पड़ रही है. इसलिए उक्त छुट्टी को 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के दिन में तब्दील कर दिया जाये. उससे छुट्टी बेकार नहीं होगी. कहा कि इस मांग को लेकर हम सभी जल्द ही संयुक्त मोर्चा के क्षेत्रीय व केंद्रीय प्रतिनिधियों को अवगत करा कर उनसे इस पहल करने की मांग करेंगे. प्रदर्शन में आनंद सिंह, बृजबिहारी सिंह, संजय नोनिया, लक्ष्मण कुमार, भोला प्रसाद, प्रेम कुमार प्रसाद, बच्चू रवानी, साबिर अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
