Dhanbad News: दिन में बेहाल करने वाली गर्मी, शाम को हुई झमाझम बारिश

जिले में मौसम ने फिर करवट ली है. सोमवार को सुबह से जहां बेहाल करने वाली गर्मी रही है. अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. वहीं शाम को कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हुई.

By ASHOK KUMAR | June 3, 2025 2:16 AM

धनबाद.

जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. सोमवार को सुबह से जहां बेहाल करने वाली गर्मी रही है. मौसम साफ रहने के कारण सुबह से ही तीखी धूप से लोग परेशान रहे. अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. वहीं शाम को घने बादल घिर आये और कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हुई. हालांकि बारिश के बाद भी गर्मी से बहुत राहत नहीं मिली.

आज भी बारिश के आसार

मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को भी बारिश के आसार हैं. बादल आ सकते हैं, इसके मजबूत होने पर बारिश हो सकती है. हालांकि तिखी धूप का असर भी दिख सकता है.

35 डिग्री रहा अधिकतम तापमान

मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को अधिकतम तापमान 1.2 डिग्री बढ़कर 35.4 डिग्री पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 26 डिग्री दर्ज किया गया. इसके कारण दिन के साथ रात में भी गर्मी का असर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है