Dhanbad News : मोबाइल झपटने में नाकाम बदमाशों ने साइकिल सवार की पिटाई की

Dhanbad News : मोबाइल झपटने में नाकाम बदमाशों ने साइकिल सवार की पिटाई की

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 30, 2025 1:14 AM

Dhanbad News : बड़ादाहा पंचायत भवन से सांवलापुर बस्ती जाने वाली सड़क पर बुधवार की शाम बाइक सवार तीन युवकों ने साइकिल सवार संजय शाह का मोबाइल छीनने का प्रयास किया. मंसूबे में नाकाम हुए युवकों ने साइकिल सवार की जमकर पिटाई कर दी. लोगों को उधर आता देख बाइक सवार तीनों युवक मोबाइल छोड़ भाग निकाले. घटना बुधवार की शाम करीब चार बजे की बतायी जाती है. भुक्तभोगी संजय साह बलियापुर प्रखंड कार्यालय में ग्राम रोजगार सेवक है. वह बुधवार को ड्यूटी के बाद साइकिल से सांवलापुर बस्ती के रास्ते अपने घर रांगामाटी जा रहा था. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक ने मोबाइल से बात कर साइकिल से जाते संजय की मोबाइल झपट ली. इस दौरान वह साइकिल से गिर पड़ा. उसने विरोध किया, तो बाइक सवार युवकों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी. हो-हल्ला होने पर अगल-बगल के लोगों को उधर आता देख तीनों बदमाश बाइक एवं मोबाइल छोड़ भाग निकला. भुक्तभोगी संजय बलियापुर थाना में इसकी शिकायत की. उनका इलाज सीएचसी बलियापुर में करवाया गया. बलियापुर पुलिस घटनास्थल पर छोड़ी गयी बाइक को जब्त कर थाना ले गयी है. पुलिस तीनों बदमाश युवकों की तलाश में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है