Dhanbad News: रास्ता घेरने को ले दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल
Dhanbad News: डुमरा सायरबांध स्थित हीरक रोड के पास रास्ता घेरने को लेकर रविवार को दो पक्षों में मारपीट हो गयी.
घायल रामदेव Dhanbad News: बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा सायरबांध स्थित हीरक रोड के समीप विवादित जमीन पर रास्ता घेरने को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इसमें महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ बाघमारा थाना में मामला दर्ज कराया है. घायलों में एक पक्ष से रामदेव प्रसाद वर्णवाल व उसकी पत्नी संगीता देवी घायल हैं. रामदेव का सर फट गया है. बाघमारा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसएनएमएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष से सुरेंद्र प्रसाद वर्णवाल, उसकी पत्नी बेबी देवी व भतीजा रंजीत वर्णवाल घायल हैं. उनका इलाज बाघमारा सीएचसी में चल रहा है. सूचना मिलने पर बाघमारा पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. घायल रामदेव प्रसाद वर्णवाल ने पड़ोसी सुरेंद्र वर्णवाल, उनकी पत्नी बेबी देवी, ओम मोदी, रानी कुमारी, किशोर मोदी व अन्य उनके रिश्तेदारों के खिलाफ सार्वजनिक रास्ता घेरने का विरोध करने पर जान मारने की नीयत से लाठी डंडे व रॉड से मारपीट कर पति-पत्नी घायल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने कांड संख्या 13/25, बीएनएस की धारा 126 (2) , 115(2), 109, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं सुरेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने रामदेव मोदी, उनकी पत्नी संगीता देवी व उनके भाई शिवशंकर मोदी के खिलाफ खरीदी गयी जमीन पर दीवार बनाने के क्रम में एक मत होकर ईंटा पत्थर व डंडे से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में कांड संख्या 14/25 के तहत बीएनएस की धारा 126(2), 115(2), 351(3) , 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है. Dhanbad News: डुमरा सायरबांध स्थित हीरक रोड के पास रास्ता घेरने को लेकर रविवार को दो पक्षों में मारपीट हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
