Dhanbad News : लोयाबाद शराब दुकान के पास दो पक्षों में मारपीट

Dhanbad News : लोयाबाद शराब दुकान के पास दो पक्षों में मारपीट

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 9, 2025 9:01 PM

Dhanbad News : लोयाबाद विदेशी शराब दुकान के पास शनिवार की शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में एक पक्ष के दो युवकों का सिर फट गया. मामले में कनकनी चार नंबर निवासी सीताराम चौहान ने लोयाबाद पुलिस को शिकायत देकर अज्ञात युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शिकायत में उसने बताया है कि शाम करीब साढ़े चार बजे जब वह अपने घर से लोयाबाद मोड़ की ओर जा रहा था, तो अज्ञात लोग जो दो बाइक और दो ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार थे, नशे में धुत थे. उन्होंने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करना शुरू कर दिया. उसने आरोप लगाया कि उक्त लोगों के पास पिस्टल भी था, उसके साथ मारपीट होते देख सुभाष चौहान और सूरज चौहान बचाने पहुंचे तो उनलोगों ने पिस्टल की नोक से मारकर उन्हें भी लहूलुहान कर दिया. मारपीट करने वाले युवकों का पता नहीं चल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है