Dhanbad News : धानारांगी में मिलीं दो और मरीज, कुल डेढ़ दर्जन लोग पीड़ित

Dhanbad News : धानारांगी में मिलीं दो और मरीज, कुल डेढ़ दर्जन लोग पीड़ित

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 6, 2025 7:19 PM

Dhanbad News : रूपन पंचायत अंतर्गत धानारांगी गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. अबतक गांव में लगभग डेढ़ दर्जन लोग पीड़ित हैं. सोमवार की तड़के ही दो डायरिया पीड़ित महिलाओं को एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया, जबकि दिन भर में लगभग एक दर्जन पीड़ितों को सीएचसी टुंडी में भर्ती कराया गया. इसके अलावा लगभग आधा दर्जन मरीज निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. रूपन के मुखिया सतीश मुर्मू ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धानारांगी गांव में कैम्प लगाया और घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और जरूरतमंदों के बीच दवाओं का वितरण किया. गांव की नाली समेत अन्य पेयजल स्रोतों के आसपास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया. मुखिया ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए साफ-सफाई व खान-पान में सावधानी बरतने की सलाह दी. बताया कि गांव में आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए सरकारी एम्बुलेंस को अलर्ट मोड पर रखा गया है. जानकारी के अनुसार फूलमनी बास्की एवं बबिता कुमारी एसएनएमएमसीएच में इलाजरत है, जबकि अशोक मुर्मू, पूजा कुमारी, चांदमुनी मुर्मू, सिमोली हेम्ब्रम, सुहागी हेम्ब्रम, मालती मुर्मू, पांडू मुर्मू, लक्ष्मी हेम्ब्रम, संदीप हेम्ब्रम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा आधा दर्जन मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है