Dhanbad News: नसार से अगवा दो नाबालिग जामुड़िया बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

धनसार थाना क्षेत्र से अगवा दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पश्चिम बंगाल के रानीगंज जामुड़िया से बरामद कर लिया है. वहीं आरोपी सोनू खान को गिरफ्तार कर सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया.

By ASHOK KUMAR | July 8, 2025 12:30 AM

धनबाद.

धनसार थाना क्षेत्र से अगवा दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पश्चिम बंगाल के रानीगंज जामुड़िया से बरामद कर लिया है. वहीं आरोपी सोनू खान को गिरफ्तार कर सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया. सोनू खान जामुड़िया का ही रहने वाला है.

स्कूल से घर लौटने के दौरान घटी घटना

धनसार थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोहर करमाली ने बताया कि शनिवार को एक नाबालिग लड़की अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी. उसके साथ उसकी सहेली भी थी. स्कूल से छुट्टी के बाद दोनों अपने घर जा रही थी, इसी बीच रास्ते में सोनू खान मिला और दोनों को अपने साथ जामुड़िया ले गया. इधर दोनों लड़कियों के माता-पिता ने शनिवार को उनकी काफी खोजबीन की, पर वे नहीं मिलीं. इसके बाद रविवार को परिजन धनसार थाना पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत की. इसके बाद धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने एसआइ शैलेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टेक्निकल सेल की मदद से पता चला कि दोनों नाबालिग लड़कियां जामुड़िया में हैं. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और दोनों लड़कियों को बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को उन्हें धनबाद लाया गया और आरोपी युवक को जेल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है