Dhanbad News : जल सहियाओं की दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

Dhanbad News : जल सहियाओं की दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 4, 2025 8:22 PM

Dhanbad News : मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में चल रहे जल सहियाओं की दो दिवसीय कार्यशाला का अंतिम दिन मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ मॉडल पंचायत बनाने को लेकर विस्तार के जानकारी दी गयी. वहीं नमामि गंगे के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजू कुमार ने गंगा नदी को साफ रखने के लिए बरकार, दामोदर आदि सहायक नदियों को साफ रखने के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उसके उपरांत टुंडी बीडीओ विशाल कुमार पांडेय ने स्वच्छता जागरूकता के लिए जल सहियाओं के साथ मिलकर प्रखंड परिसर झाड़ू लगाकर सफाई का हमारे जीवन में महत्ता के बारे में जागरूक किया. मौके पर विकास कुमार, पवन गुप्ता, प्रेम सिन्हा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है