Dhanbad News: लूटकांड मामले में दो गिरफ्तार, बाइक व दो हजार कैश बरामद

Dhanbad News: मोहनबाजार में 18 फरवरी को झरिया के व्यवसायी से हुई थी लूटपाट

By OM PRAKASH RAWANI | June 14, 2025 2:08 AM

Dhanbad News: सुदामडीह पुलिस ने पाथरडीह मोहन बाजार में हुए लूटकांड मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त बाइक के अलावा उनलोगों के पास दो हजार रुपये बरामद किया है. वहीं घटना में शामिल एक अन्य अपराधी शिवनंदन वर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. यह जानकारी सुदामडीह थाना में शुक्रवार को जोड़ापोखर इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को मोहन बाजार में झरिया निवासी नूर मुर्तजा की कार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने रोक कर पिस्टल का भय दिखाते हुए 22 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये थे.

तीन अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम

इस संबंध में नूर मुर्तजा की शिकायत पर सुदामडीह थाना में कांड संख्या 13/ 2025 के तहत मामला दर्ज किया था. मामले में पुलिस ने पाथरडीह भोरिक खटाल के निकट एक घर से घटना में प्रयुक होंडा साइन बाइक जेएच10 सीएन- 8101 जब्त की. एक अपराधी शाहरुख खान को पकड़ने में सफलता पायी. उसकी निशानदेही पर बलियापुर मस्जिद टोला निवासी दिल मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि लूटी गयी राशि में से दिल मोहम्मद व शाहरुख को छह-छह हजार बांट लिये. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया. मौके पर सुदामडीह थानेदार राहुल कुमार सिंह, अनि चंदन कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है