Dhanbad News : टुंडी में दो दिनों से लापता किशोरी का शव वन विभाग की नर्सरी के डोभा में मिला

Dhanbad News : टुंडी में दो दिनों से लापता किशोरी का शव वन विभाग की नर्सरी के डोभा में मिला

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 29, 2025 8:18 PM

Dhanbad News : टुंडी थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के वन विभाग के हाइटेक नर्सरी में एक छोटे डोभा में दो दिनों से लापता किशोरी का शव बुधवार सुबह पाया गया. सूचना पाकर लोग जुटे और शव की पहचान नर्सरी के बगल के गांव परसाटांड़ निवासी सुरेश रविदास की पुत्री खुशबू कुमारी (15) के रूप में की. बताया जाता है कि किशोरी दो दिनों से लापता थी. मंगलवार शाम को ही टुंडी थाना में भी इसकी सूचना परिजनों ने दी थी. वह टुंडी प्लस टू हाइस्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा थी. सूचना पर टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को डोभा से बाहर निकलवाया. किशोरी के परिजनों ने शव को टुंडी पुलिस के हवाले करने से इनकार कर दिया. परिजनों ने वन विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. कहा कि उन्होंने ये गड्ढा जानबूझ कर खुल्ला छोड़ दिया गया है. आये दिन में मवेशी भी घुस के मरते हैं, लेकिन विभाग के लोग पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं. थाना प्रभारी उमाशंकर, अंचलाधिकारी सुरेश बर्नवाल सहित स्थानीय मुखिया रेखा देवी सहित अन्य लोगों के प्रयास एवं वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत के बाद वनकर्मियों ने तत्काल सहायता के रूप में 10 हजार रुपये सहयोग राशि दी. उसके बाद टुंडी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को धनबाद भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की मामले का खुलासा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है