Dhanbad News: पाथलचपड़ा में आदिवासियों ने मनाया बाहा पर्व

Dhanbad News: तोपचांची के पाथलचपड़ा गांव में रविवार को आदिवासियों ने बाहा पर्व धूमधाम से मनाया.

By OM PRAKASH RAWANI | March 17, 2025 1:33 AM

मांदर बजाते विधायक मथुरा महतो. Dhanbad News: तोपचांची के पाथलचपड़ा गांव में रविवार को आदिवासियों ने बाहा पर्व धूमधाम से मनाया. मुख्य अतिथि विधायक मथुरा प्रसाद महतो का आदिवासियों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. विधायक ने मांदर बजाते हुए नृत्य किया. उन्होंने सभी को बाहा पर्व की बधाई दी. आदिवासी महिला-पुरुष ने सामूहिक रूप से नृत्य किया. मौके पर समाज के अध्यक्ष श्यामलाल हांसदा, सचिव ज्योति लाल बेसरा, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, समाजसेवी इंजीनियर केके तिवारी, सुरेश बढ़ई, विकाश तिवारी, नवल किशोर केवट, झामुमो नेता बसंत महतो, विनय तिवारी, हरिचरण निराला, निर्मल उपाध्याय, अर्जुन रजवार, सुमित महतो, मनोज महतो, महावीर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है