Dhanbad News : बलियापुर में जल सहियाओं का प्रशिक्षण शुरू

Dhanbad News : बलियापुर में जल सहियाओं का प्रशिक्षण शुरू

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 24, 2025 5:15 PM

Dhanbad News : बलियापुर प्रखंड कार्यालय सभागार में स्वच्छता प्रमंडल 2 की ओर से नमामि गंगे के तहत क्षेत्र की जल सहिया एवं पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार से शुरू हुआ. इसकी जानकारी देते हुए पेयजल व स्वच्छता विभाग के जूनियर इंजीनियर लखीराम मांझी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में जलसहिया एवं पंचायत प्रतिनिधियों को योजना के महत्व, साफ-सफाई तथा जल बचाव के लिए क्षेत्र में जागरूकता कैसे लायी जाये, इसकी विशेष जानकारी दी गयी, ताकि पानी की बर्बादी को रोका जाये. शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने किया. मौके पर विजय रजक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है