Dhanbad News : टुंडी के कमलपुर जंगल में बस से टकराया ट्रेलर, चालक की गयी जान

Dhanbad News : टुंडी के कमलपुर जंगल में बस से टकराया ट्रेलर, चालक की गयी जान

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 29, 2025 7:50 PM

Dhanbad News : गोविंदपुर-गिरिडीह मुख्य पथ पर कमलपुर जंगल के पास एक बस एवं ट्रेलर की टक्कर में ट्रेलर चालक जमशेदपुर के मानगो निवासी मंसूर खान (42) की मौत हो गयी, जबकि कई घायल हो गये. बताया जाता है कि बुधवार दिन के करीब दो बजे मिश्रा ट्रेवल्स नामक बस धनबाद से गिरिडीह जा रही थी. कमलपुर जंगल के पास एक ट्रेलर से बस की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिससे बस में सवार कई लोगों के अलावा ट्रेलर चालक मंसूर खान गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान जमशेदपुर मानगो निवासी चालक मंसूर खान की मौत हो गयी. अन्य घायलों में बस सवार जगदीप गोप, ममता देवी, अंकित सिंह सहित 10 शामिल हैं. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक उमाशंकर, टुंडी बीडीओ विशाल पांडेय, सीओ सुरेश बर्णवाल घटनास्थल पहुंचे. घायलों को टुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं गंभीर रूप से घायल लोगों को एसएनएमएमसीएच भेजा. घटना के कारण टुंडी गोविंदपुर गिरिडीह मुख्य पथ करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा. जाम के कारण राहगीर परेशान दिखे. बारिश के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ी. बाद में जाम हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है