Dhanbad News : निरसा में ट्रैक्टर पलटा, बोर्रागढ़ के चालक की मौत, तीन घायल

Dhanbad News : निरसा में ट्रैक्टर पलटा, बोर्रागढ़ के चालक की मौत, तीन घायल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 1, 2025 8:15 PM

Dhanbad News : निरसा थानांतर्गत गोपालगंज नेशनल हाइवे जगन्नाथ मंदिर की विपरीत दिशा में निरसा पॉलिटेक्निक के पास शुक्रवार की शाम पाइप लदे एक ट्रैक्टर के पलट जाने से ट्रैक्टर चालक बोर्रागढ़ निवासी महेंद्र सिंह की मौत हो गयी, जबकि झरिया के रहने वाले मो अजीज अंसारी, मो सोनू अंसारी एवं मो शफीक अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल करीब 45 मिनट तक सड़क पर ही तड़पते रहे. सूचना मिलने पर निरसा पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर स्थिति में चारों को एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. यहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डीएन प्रसाद यादव सहित अन्य पहुंचे एवं सूचना पुलिस को दिया.

ऐसे घटी घटना

: बताया जाता है कि चारों लोग किसी संवेदक के अधीन बड़ी पाइपलाइन मरम्मत का कार्य करते थे. गुरुवार को सभी अपने घर से मैथन की ओर से अपने घर बोर्रागढ़ झरिया की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में अचानक ट्रैक्टर का गुल्ला एवं क्रॉस टूट गया. इससे बेकाबू होकर ट्रैक्टर पलट गया. चारों लोग ट्रैक्टर के डाला के नीचे दब गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है