Dhanbad News: तोपचांची के फल व्यवसायी को मारी गोली, हालत गंभीर

Dhanbad News: तोपचांची के फल व्यवसायी रमेश भगत (45) को अपराधियों ने सोमवार रात गोली मार कर घायल कर दिया.

By OM PRAKASH RAWANI | March 25, 2025 1:53 AM

घायल व्यवसायीDhanbad News: तोपचांची के फल व्यवसायी रमेश भगत (45) को अपराधियों ने सोमवार रात मानगो चौक के निकट गोली मार कर घायल कर दिया. सीएचसी तोपचांची में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसएनएमसीएच रेफर कर दिया. देर रात परिजन उन्हें असर्फी अस्पताल ले गये. मिली जानकारी के अनुसार तोपचांची निवासी रमेश भगत अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से मानगो मोड़ स्थित किराये के आवास पर जा रहा था. वह जैसे ही किराये के आवास के पास स्कूटी धीरे किया. वैसे ही बाइक सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो गोली मारी. घटना के गोमो की ओर भाग निकले. घटना सोमवार की रात 9:40 बजे की है. रमेश घायल अवस्था में स्कूटी लेकर मानगो पेट्रोल पंप में घुस बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा. पंप कर्मियों की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंच घायल रमेश को सीएचसी तोपचांची भेज दिया. पुलिस घटनास्थल से दो खोखा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस उक्त पेट्रोल पंप तथा एक वाहन वाशिंग सेंटर के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.

परिवार में चल रहा था जमीन विवाद : थानेदार

इस संबंध में तोपचांची के थानेदार सह इंस्पेक्टर डोमन रजक ने बताया परिवार में बीच जमीन विवाद का मामला चल रहा है. इस बिंदु पर भी जांच पड़ताल होगी. क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है