Dhanbad News : बीआइटी सिंदरी में नये छात्रों को प्लेसमेंट और सफलता के दिये गये टिप्स

Dhanbad News : बीआइटी सिंदरी में नये छात्रों को प्लेसमेंट और सफलता के दिये गये टिप्स

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 15, 2025 9:25 PM

Dhanbad News : बीआइटी सिंदरी में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों को परिचयात्मक सत्र में ही लक्ष्य निर्धारित करने के टिप्स दिये गये. कैरियर डेवलपमेंट कौंसिल के चेयरमैन डाॅ घनश्याम चेयरमैन बताया कि वे कैसे विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए किस प्रकार तैयारी करनी है. डाॅ घनश्याम ने छात्रों को स्पष्ट संदेश दिया कि बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद लक्ष्य का निर्धारण नहीं करना है, बल्कि बीटेक के अध्ययन के दौरान पहले दिन से ही लक्ष्य का निर्धारण करना है और तैयारी शुरू कर देनी है. उन्होंने छात्रों को तकनीक कौशल बढ़ाने और निरंतर अभ्यास करने की सलाह दी. अध्ययन के दौरान छात्र-छात्राओं को आर्थिक परेशानी नहीं हो, इसके लिए प्रोफेसर इंचार्ज अकादमिक डाॅ जेएन महतो ने चार वर्षीय पाठ्यक्रम के दौरान उपलब्ध विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों और उन्हें प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी दी. अध्यक्षता प्रो राजीव वर्मा ने की. समन्वयक डाॅ राहुल कुमार, संयोजक डाॅ कोमल कुमारी, प्रो संजय पाल का विशेष योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है