Dhanbad News: स्पेशल ट्रेनों में शुरू हुई टिकटों की बुकिंग
Dhanbad News: धनबाद से चलने वाली कई ट्रेनों को मिला विस्तार
Dhanbad News: धनबाद से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को विस्तार मिलने के बाद मंगलवार से टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है. इसमें धनबाद-चंडीगढ़, धनबाद-गोरखपुर, धनबाद-लोकमान्य तिलक व धनबाद-दिल्ली शामिल हैं. चारों ट्रेन में टिकट उपलब्ध है और बुकिंग चल रही है.
इन स्पेशल ट्रेनों को मिला विस्तार
ट्रेन संख्या 03311/03312 धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल को विस्तार मिला है. इसमें सीटों की बुकिंग शुरू हो गयी है. गाड़ी संख्या 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल 12 दिसंबर से 13 जनवरी तक सप्ताह में दो दिन हर शुक्रवार एवं मंगलवार को परिचालित की जायेगी. 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल अब 14 दिसंबर से 15 जनवरी तक सप्ताह में दो दिन हर रविवार एवं गुरुवार को चलेगी. ट्रेन 03677/03678 धनबाद-गोरखपुर-धनबाद स्पेशल में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी. 03677 धनबाद-गोरखपुर स्पेशल 14 दिसंबर से 11 जनवरी तक हर रविवार को चलेगी. 03678 गोरखपुर-धनबाद स्पेशल 15 दिसंबर से 12 जनवरी तक सप्ताह के हर सोमवार को चलेगी. 03379/03380 धनबाद-लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल में बुकिंग शुरू हो गयी है. 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक सप्ताह के हर मंगलवार को तथा 03380 लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल 18 दिसंबर से 15 जनवरी तक हर गुरुवार को चलेगी. 03309 धनबाद-दिल्ली स्पेशल 13 दिसंबर से 13 जनवरी तक सप्ताह में दो दिन हर शनिवार व मंगलवार तथा 03310 दिल्ली-धनबाद स्पेशल 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक हर रविवार एवं बुधवार को चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
