Dhanbad News: सियालदह-राजधानी पर पथराव मामले में तीन युवक पकड़ाये
मंगलवार की रात भूली के पास राजधानी एक्सप्रेस पर किया गया था पथराव. आरपीएफ व सीआइबी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर युवकों को पकड़ा.
धनबाद स्टेशन से प्रस्थान करने के बाद मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पर भूली के पास में पथराव हुआ था. इस मामले में आरपीएफ व सीआइबी ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को पकड़ा है. इनमें मारूफगंज ऑफिसर कॉलोनी निवासी प्रिंस खान, आरा मोड़ गुलजारबाग निवासी राहुल कुमार यादव व राज कुमार चौधरी शामिल हैं. उनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. प्रिंस खान के विरुद्ध पूर्व में भी भूली स्टेशन पर रेलवे की बैटरी चुराने का मामला आरपीएफ में दर्ज है.
कंट्रोल के माध्यम से मिली थी पथराव की ट्विटर कंप्लेन
ट्रेन संख्या 12313 (सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस) में पथराव के संबंध में कंट्रोल के माध्यम से ट्विटर कंप्लेन मिली थी. इसके बाद एएसआइ राजेश कुमार से संपर्क करने पर टीम को जानकारी मिली कि भूली स्टेशन के पास उत्तर दिशा से हुए पथराव से कोच ए-4 का बर्थ 23 के पास का शीशा चटक गया है. इसके बाद आरपीएफ व सीआइबी की टीम ने भूली स्टेशन के आसपास सघन जांच शुरू की और देर रात करीब तीन बजे आरा मोड़ स्थित पुल के पास तीनों युवकों को घेरकर पकड़ा गया.
नशे के आदि हैं तीनों, पहले भी कर चुके हैं पथराव
पकड़े गये युवकों ने बताया कि उनका घर ट्रैक के पास ही हैं. सभी नशे के आदी हैं. रेलवे लाइन के किनारे आकर नशा करते हैं और नशे में गुजरने वाली किसी भी ट्रेन पर पत्थर मार देते हैं. तीनों ने 28 दिसंबर को तेतुलमारी स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस पर, चार जनवरी को भूली स्टेशन के पास शाम को वंदे भारत एक्सप्रेस पर तथा पांच जनवरी को भूली स्टेशन व कुसुंडा स्टेशन के बीच स्थित श्रीलंका ग्राउंड में बैठकर शक्तिपुंज एक्सप्रेस पर पथराव करने की बात भी स्वीकारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
