Dhanbad News: धनबाद में रोजाना हो रहा तीन टन प्लास्टिक का उपयोग

Dhanbad News: जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक का है करोड़ों का कारोबार

By OM PRAKASH RAWANI | December 1, 2025 1:16 AM

Dhanbad News: जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक का है करोड़ों का कारोबार

Dhanbad News: धनबाद में प्रतिदिन लगभग तीन टन सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग हो रहा है. कचरा प्रबंधन का काम देख रही रैमकी की सर्वे रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. रैमकी के अनुसार शहर से रोजाना लगभग 500 मीट्रिक टन कचरा निकलता है, जिसमें लगभग तीन टन प्लास्टिक शामिल रहता है. डोर-टू-डोर कचरा संग्रह में सिंगल यूज प्लास्टिक तो मिलता ही है, लेकिन सबसे अधिक प्लास्टिक मार्केट क्षेत्रों से निकलता है. वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के लिए जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण प्लास्टिक भी सामान्य कचरे के साथ डंप किया जा रहा है. यह पर्यावरण और भूजल दोनों के लिए गंभीर खतरा बन रहा है.

ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से हो रहा उपयोग

धनबाद में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है. चाहे सब्ज़ी बाजार हो, किराना दुकान या फल की दुकान. अधिकांश जगह सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग हो रहा है. ग्रामीण इलाकों में भी प्लास्टिक में सामान की बिक्री बेधड़क जारी है. शनिवार को शहर में नगर निगम ने अभियान चलाकर 141 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया था.

बंगाल से पहुंचता है सिंगल यूज प्लास्टिक

धनबाद में प्लास्टिक का अधिकांश स्टॉक बराकर, आसनसोल, दुर्गापुर आदि बाहरी क्षेत्रों से आता है. वहीं झरिया, हीरापुर, पुराना बाजार और केंदुआ-करकेंद में बड़े स्तर पर प्लास्टिक का थोक कारोबार चलता है. अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई सीमित स्तर पर ही होती है.

सिंगल-यूज प्लास्टिक से नुकसान

सिंगल-यूज प्लास्टिक वह प्लास्टिक है, जिसका उपयोग केवल एक बार किया जाता है और बाद में फेंक दिया जाता है. इसके नुकसान गंभीर हैं. गर्म खाना या पानी प्लास्टिक में रखने से कैंसर का खतरा होता है. 500 वर्षों तक प्लास्टिक का नहीं नष्ट होना, जमीन का बंजर होना और पैट्रोकेमिकल आधारित पॉलिथीन में मौजूद जहरीले तत्वों से स्वास्थ्य को भारी नुकसान.

बोले नगर आयुक्त

पर्यावरण संरक्षण, कचरा प्रबंधन एवं स्वच्छता मिशन को सुदृढ़ करने के लिए निगम द्वारा नियमित निरीक्षण किया जायेगा. लापरवाही पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. आम नागरिकों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अपील है कि वे प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें और पर्यावरण अनुकूल विकल्प अपनायें.

रवि राज शर्मा, नगर आयुक्तB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है