Dhanbad News : बराकर नदी व मैथन डैम में हजारों लोगों ने लगायी आस्था की डुबकी

Dhanbad News : बराकर नदी व मैथन डैम में हजारों लोगों ने लगायी आस्था की डुबकी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 5, 2025 5:32 PM

Dhanbad News : चिरकुंडा स्थित बराकर नदी में कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या काफी अधिक देखी गयी. श्रद्धालुओं ने स्नान कर नदी किनारे मां गंगा व भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की. बराकर नदी की दूसरी ओर से बंगाल क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने स्नान किया. चिरकुंडा पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में सक्रिय दिखी. इधर, मैथन डैम के गोगना छठ घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने स्नान किया तथा सूर्य मंदिर श्रद्धा के दीप जलाकर पूजा अर्चना की. बुधवार की सुबह करीब पांच बजे से ही मैथन और आस-पास के महिला पुरुषों का स्नान करने के लिए आना शुरू हो गया था. मैथन छठ घाट पर काफी भीड़ रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है