Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच में 550-560 अंक वालों को इस वर्ष मिल सकती है सीट

राज्य सहित देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. राज्य में छात्रों की पहली पसंद इस बार भी रिम्स, रांची है. धनबाद का एसएनएमएमसीएच भी शामिल है.

By ASHOK KUMAR | July 22, 2025 2:02 AM

धनबाद.

राज्य सहित देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन को लेकर छात्रों में खासा उत्साह है. राज्य में छात्रों की पहली पसंद इस बार भी रिम्स, रांची है. इसके साथ ही धनबाद का एसएनएमएमसीएच भी शामिल है. इस कॉलेज में पिछले तीन वर्षों (2022-2024) के क्लोजिंग स्कोर पर नजर डालें तो सभी कैटेगरी में स्कोर में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन इस साल ट्रेंड कुछ अलग दिख रहा है. एक्सपर्ट्स के अनुसार इस बार क्लोजिंग स्कोर में गिरावट संभव है. वहीं स्टेट कोटा के तहत राज्य में कुल 563 सीटें हैं. इनमें एसएनएमएमसीएच में 83 सीटें है.

कम स्कोर में बेहतर रैंक, इसलिए कटऑफ हो सकता है कम

मेडिकल परीक्षा विशेषज्ञ का कहना है कि इस वर्ष नीट यूजी 2025 में अपेक्षाकृत कम अंकों पर भी छात्रों को अच्छी रैंक मिली है. इसका असर क्लोजिंग स्कोर पर दिखेगा. एसएनएमएमसीएच की जेनरल कैटेगरी में 550 से 560 अंक लाने वाले छात्रों को भी सीट मिलने की संभावना है. बीसी एक वर्ग के लिए भी यही स्कोर उपयुक्त हो सकता है.

तीन साल में स्कोर में बढ़ोतरी का ट्रेंड

2022 से 2024 के बीच एसएनएमएमसीएच में जेनरल कैटेगरी का क्लोजिंग स्कोर 605 से बढ़कर 656 पहुंच गया था. बीसी-1 में 45 अंकों और एससी का 80 व एसटी वर्ग में 100 अंकों तक की बढ़ोतरी देखी गई थी. इस बार ट्रेंड रिवर्स हो सकता है.

2023: थर्ड राउंड के बाद क्लोजिंग स्कोर

जेनरल – बीसी एक – एससी – एसटी618 – 617- 466- 365

2024: थर्ड राउंड के बाद क्लोज़िंग स्कोर

जेनरल – बीसी एक – एससी – एसटी

656 – 655- 550- 415

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है