Dhanbad News : चिरकुंडा में बंद घर से नगदी समेत आठ लाख के जेवरात ले भागे चोर
Dhanbad News : चिरकुंडा में बंद घर से नगदी समेत आठ लाख के जेवरात ले भागे चोर
Dhanbad News : चिरकुंडा थाना क्षेत्र के नेहरू रोड में काली मंदिर के समीप चोरों ने समीर नायक के बंद घर की खिड़की का ग्रिल तोड़कर लगभग 80 हजार रुपये नगद व लगभग सात लाख रुपए के सोना-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. गृहस्वामी पत्नी के साथ अपने बेटा के यहां बेंगलुरु गए थे. लौटे तो घटना का पता चला. सूचना पर चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने पहुंचकर दंपती से जानकारी ली. श्री नायक ने बताया कि 3 जून को बेंगलुरु गए थे. रविवार दोपहर जब घर पहुंच ताला खोला तो देखा कि खिड़की का ग्रिल उखड़ा हुआ है और घर में रखी अलमारी टूटी हुई है. अलमारी में रखा लगभग 80 हजार रुपये नगद, लगभग 80 ग्राम के सोना के जेवरात (कंगन, नाक, कान, गला व अन्य जेवरात) एवं लगभग 50 ग्राम चांदी के जेवरात चोर ले भागे हैं. थाना प्रभारी रामजी राय ने कहा कि समीर नायक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कहा कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
