Dhanbad News : कनकनी वर्कशॉप से एक गाटर ले भागे चोर, जवान पहुंचे तो कई गाटर बचे

Dhanbad News : कनकनी वर्कशॉप से एक गाटर ले भागे चोर, जवान पहुंचे तो कई गाटर बचे

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 11, 2025 6:59 PM

Dhanbad News : सिजुआ क्षेत्र के सेंद्रा स्थित कनकनी कोलियरी वर्कशॉप में रविवार की रात अपराधियों ने सेंधमारी कर लोहे का एक गाटर चोरी कर लिया. सीआइएसएफ क्यूआरटी के मौके पर पहुंच जाने के कारण बाकी की लौह सामग्री चोरी होने से बच गयी. इस वर्कशॉप में पिछले एक साल में चार बार सेंधमारी की घटना घट चुकी है. उससे तंग आकर इस बार कोलियरी प्रबंधन ने उस आवास को ध्वस्त कर दिया है, जिस आवास में छिप कर अपराधी घटना को अंजाम देते थे. कोलियरी प्रबंधन द्वारा इस संबंध में लोयाबाद पुलिस से शिकायत नहीं की गयी है. कोलियरी प्रबंधक धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराधी वर्कशॉप में सेंधमारी कर घुसे और वहां पर रखे लोहे के गाटर उठा कर ले जाने लगे. इसकी भनक सुरक्षा प्रहरी रामचंद्र महतो और विजय मंडल को लगी, तो जानकारी सीआइएसएफ रात्रि गश्ती दल को दे दी. जवान मौके पर पहुंचे और तो अपराधी गाटर को शिवमंदिर के पास छोड़ कर फरार हो गये. एक गाटर ले भागे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है