Dhanbad News : छठ में गांव गये हैं दो सीआइएसएफ जवान, चोरों ने नगदी समेत लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ
Dhanbad News : छठ में गांव गये हैं दो सीआइएसएफ जवान, चोरों ने नगदी समेत लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ
Dhanbad News : बाघमारा थाना क्षेत्र की मानसरोवर कॉलोनी हरिणा में भाड़े के मकान पर रहे सीआइएसएफ के दो जवानों के बंद घरों का ताला तोड़कर चोरों ने शुक्रवार की रात नकदी 72 हजार रुपये एवं साढ़े तीन लाख के जेवरात की चोरी कर ली. दोनों जवानों के परिवार छठ करने घर गये हुए हैं. मौका देख चोरों ने 14 ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. चोर घर पर लगे सीसीटीवी का डीबीआर भी ले भागा. दो मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे सीआइएसएफ जवान पवन कुमार मिश्रा घटना के वक्त मुराइडीह कोलियरी के वीटीसी में ड्यूटी पर था. शाम पांच बजे घर पर ताला बंद कर वह ड्यूटी पर चला गया. घर के अन्य सदस्य छठ करने बोकारो स्थित घर पर गये हुए हैं. सुबह जब वह ड्यूटी से घर लौटा, तो मामले की जानकारी हुई. घर का मेन दरवाजा पर लगा तीन हैवी ताले को काट कर चोर घर के अंदर प्रवेश किया. घर के अन्य रूम एवं दो अलमारी तथा दीवान पलंग का ताला तोड़कर उसमें रखे नगदी 22 हजार रुपये, सोने का मंगलसूत्र, 5 पीस सोने की रिंग, 50 हजार की चांदी पायल का सेट, 100 रुपये का पुराना सिक्का सहित कुल तीन लाख रुपये के जेवरात एवं सीसीटीवी का डीबीआर ले भागे. चोरों ने घर का सारा सामान बिखेर दिया था. दो दिन पहले ही जवान ने सीसीटीवी लगाया था.
पूरा परिवार छठ करने गया है बिहार, सारा ले भागे चोर
वहीं फ्री फ्लोर पर रह रहे सीआइएसएफ जवान एस तिवारी बिहार चुनाव ड्यूटी पर गये हैं. घर के अन्य सदस्य ताला बंद कर छठ करने बिहार गये हुए हैं. चोरों ने उनके घर से 50 हजार का सामान चुरा लिये. चोरी हुए अन्य सामानों का ब्योरा नहीं मिल पाया है. जवान पवन कुमार मिश्रा द्वारा सुबह घटना की शिकायत थाना में देने के बाद पुलिस घटना की जांच करने पहुंची. घटना के अनुसंधानकर्ता जेएसआइ सनातन कुमार यादव ने घटना पर विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू की है. अगल- बगल के लोगों से पूछताछ की. लोगों ने बताया कि घटना की भनक तक नहीं लगी. सुबह जवान के कहने पर लोगों को मालूम चला. पुलिस अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सूचना पाकर सीआइएसएफ के अन्य बड़े पदाधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे और पुलिस से जल्द से जल्द घटना का उद्भेदन करने की मांग की. घटना से मानसरोवर कॉलोनी के लोग दहशत में हैं. सनद पिछले साल छठ पूजा के दौरान ही चोरों ने डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में तीन घरों में 22 लाख की संपत्ति इसी स्टाइल में चोरी कर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस आजतक घटना का उद्भेदन नहीं कर पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
