Dhanbad News : ब्लॉक दो में कोयला चोरों ने दो लोडिंग मुंशियों को पीटा, विरोध में चक्का जाम

Dhanbad News : ब्लॉक दो में कोयला चोरों ने दो लोडिंग मुंशियों को पीटा, विरोध में चक्का जाम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 22, 2025 6:43 PM

Dhanbad News : ब्लॉक दो एबीओसीपी क्षेत्र में संचालित खेमका कैरियर आउटसोर्सिंग फेस से दिनदहाड़े कोयला चोरी कर रहे चोरों का विरोध करने पर चोरों ने नदखुरकी कोलडंप के मुंशी एक्रांत राम एवं जमुनिया कोलडंप के मुंशी मजिस्ट्रेट राय उर्फ मांझो को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया. दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. चोरों की संख्या 40-50 के आसपास थी. इसके विरोध में दोनों कोलडंप के मजदूरों एवं लोडिंग मुंशियों ने कोलियरी का चक्का जाम कर दिया. उससे छह घंटे तक उत्पादन एवं कोयले की ट्रांसपोर्टिंग बाधित रही.

कोयला देखने फेस गये थे दोनों मुंशी

लोडिंग मुंशियों का कहना है कि 8.30 बजे कोयला देखने खेमका कैरियर आउटसोर्सिंग फेस गया था. दिनदहाड़े कोयला चोरी कर रहे कोयला चोरों का विरोध करने पर चोरों ने दोनों को बुरी तरह पीटा. सीआइएसएफ के रहने के बावजूद मारपीट की गयी. आरोप है कि प्रबंधन व सीआइएसएफ मजदूरों को सुरक्षा देने में सक्षम नहीं है.

जीएम के साथ वार्ता के बाद जाम हटा

कोलियरी बंद होने से जीएम कुमार रंजीव ने मामले पर हस्तक्षेप किया. क्षेत्रीय कार्यालय में लोडिंग मुंशियों के साथ वार्ता की. उसमें प्रबंधन द्वारा आश्वस्त किया गया कि कोलडंपों में मजदूरों को पूर्ण सुरक्षा देने के साथ उत्खनन फेस से कोयला चोरी हर हाल में रोकी जायेगी. पर्याप्त मात्रा में दोनों कोलडंपो में कोयला उपलब्ध कराया जायेगा. आश्वासन के बाद मुंशियों ने जाम हटा लिया. मौके पर पीओ आरके सिंह, मैनेजर रणविजय सिंह, सेल्स मैनेजर चंद्रजीत सिंह, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर रविकांत राय तथा लोडिंग मुंशियों में राजू शर्मा, जुलूस राम, कैलाश राम, अरविंद सिंह, छोटू दास, जग्गू गोप, सुधीर पांडेय, दीपक गोप, मेघन महथा, मनोज राय, उदयशंकर दुबे आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है