Dhanbad News : प्रभु से बढ़कर कोई और संपदा नहीं : जय प्रिया किशोरी

Dhanbad News : प्रभु से बढ़कर कोई और संपदा नहीं : जय प्रिया किशोरी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 30, 2025 8:15 PM

Dhanbad News : सिंदरी शिव मंदिर परिसर में चल रहे आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन वृंदावन से पधारीं कथावाचिका जयप्रिया किशोरी ने अपने प्रवचन के माध्यम से श्रोता गदगद रहे. कहा कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने वालों का कल्याण होता है. कहा कि प्रभु से बढ़ कर और कोई सुख और संपत्ति नहीं है. सुकदेव का जन्म वृत्तांत का विस्तार से वर्णन किया. राजा परीक्षित का जन्म, वराह भगवान का अवतार सदृश दिव्य प्रसंगों का वर्णन किया. जया किशोरी ने कहा कि सांसारिक सुख संपदा से बढ़कर प्रभु की भक्ति है. कथा का उद्देश्य श्रोताओं के मन को निर्मल करना है. यह कथा उनलोगों के लिए कल्याणकारी मानी जाती है, जो उसे श्रद्धापूर्वक सुनते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है