Dhanbad News : कलयुग में झूठ से बड़ा कोई पाप नहीं : रामानुजाचार्य

Dhanbad News : कलयुग में झूठ से बड़ा कोई पाप नहीं : रामानुजाचार्य

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 3, 2025 5:38 PM

Dhanbad News : शास्त्री नगर जमुआटांड़ में आयोजित सप्ताह व्यापी संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन सोमवार को प्रवचन करते हुए रामानुजाचार्य विक्रमाचार्यजी महाराज ने कहा कि कलयुग में झूठ से बड़ा कोई पाप नहीं है. उन्होंने कहा कि आज मनुष्य सत्य के मार्ग से भटकता जा रहा है, जबकि सत्य ही धर्म, आस्था और मुक्ति का आधार है. महाराजश्री ने कहा कि भागवत कथा का श्रवण ही कलयुग में मोक्ष का सुलभ मार्ग है. कथा सुनने से मनुष्य के भीतर दिव्यता का संचार होता है और जीवन में धर्म के प्रति आस्था जागृत होती है. उन्होंने आगे कहा कि जिस घर में कथा होती है, वहां सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय निकालकर भगवान की कथा सुननी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है