Dhanbad News: गोविंदपुर में हाइवे पर हर रोज लग रहा महाजाम, आम जनता परेशान

जीटी रोड पर कौआबांध से रतनपुर तक 5.2 किमी एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य से और बढ़ा संकट, निर्माण एजेंसी ने आधी सड़क पर कर दी है बैरिकेडिंग, दोनों लेन में तीन से चार घंटे फंसे रह रहे वाहन.

By ASHOK KUMAR | January 15, 2026 1:32 AM

नेशनल हाइवे पर गोविंदपुर बाजार में हर रोज लग रहे वाहनों के जाम की समस्या ने लोगों को परेशान कर रखा है. चाहे यात्री हों, मरीज हों या आम नागरिक, जाम की समस्या से सब तंग आ चुके हैं. प्रत्येक दिन दोनों लेन में तीन से चार घंटे वाहन रेंगते नजर दिखेंगे. खासकर, कोलकाता-दिल्ली लेन की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है. कहें, तो राष्ट्रीय राजमार्ग का यह महाजाम लाइलाज बन चुका है. बताते चलें कि कौआबांध से रतनपुर तक 5.2 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में निर्माण एजेंसी ने आधी सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी है. इस कारण फकीरडीह मोड़ से ऊपर बाजार तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है. ऑफिस ऑवर और स्कूल टाइम में स्थिति और भी विकराल हो जाती है. कई बार वाहन चालक जाम में तीन-चार घंटे तक फंसे रह जाते हैं.

लंबी दूरी के यात्री अधिक प्रभावित, एंबुलेंस वाले भी सांसत में

जाम का सीधा असर धनबाद से गोविंदपुर, निरसा, चिरकुंडा, टुंडी, देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा और पाकुड़ जाने वाले यात्रियों पर पड़ रहा है. वहीं धनबाद से दुर्गापुर के हॉस्पिटलों में जाने वाली एंबुलेंस भी जाम में फंस जा रही हैं. बसों और मालवाहक वाहनों का परिचालन भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.

निर्माण कार्य के चलते सर्विस लेन से पास कराये जा रहे वाहन

कौआबांध से रतनपुर तक सिक्स लेन सड़क पर एलिवेटेड रोड का निर्माण हो रहा है. लगभग 11 मीटर हिस्से में काम होने से ट्रैफिक को सर्विस लेन से गुजारा जा रहा है. ऊपर बाजार और साहिबगंज मोड़ पर कट होने के कारण सड़क पार करने के दौरान वाहन जाम में फंस जाते हैं.

उद्योगों और कारोबार पर भी असर

गोविंदपुर क्षेत्र में कई छोटे-बड़े उद्योग संचालित हैं. जाम के कारण कच्चा माल और तैयार सामान समय पर नहीं पहुंच पाता है. यहां रोज जाम लगने के कारण इलाके की दुकानों में ग्राहक आने से कतराने लगे हैं. इससे कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बाजार में हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.

जानें जाम की मुख्य वजह

एनएचएआइ की जमीन पर अतिक्रमण

सर्विस रोड की दोनों ओर वाहनों की अवैध पार्किंगसर्विस लेन में रांग साइड से वाहनों का प्रवेश

जीटी रोड पर ऊंची नाली के कारण सड़क का संकरा होना

ये उपाय हों, तो मिल सकती है राहत

ऊपर बाजार मोड़ से वाहनों को रंगडीह मोड़ तक ले जाकर वहीं से टर्न कराया जाएरांग साइड से परिचालन बंद कराया जाये

सड़क पर से अतिक्रमण हटाया जाये स्थायी ट्रैफिक पोस्ट की व्यवस्था

ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाई जाये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है