Dhanbad News : गोमो साहू मोहल्ला गुपचुप विक्रेता के घर डेढ़ लाख की चोरी

Dhanbad News : गोमो साहू मोहल्ला गुपचुप विक्रेता के घर डेढ़ लाख की चोरी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 28, 2025 8:25 PM

Dhanbad News : हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत साहू मोहल्ला में गुपचुप विक्रेता नागेश्वर प्रसाद के घर का ताला तोड़ चोरों ने चोरी कर ली. नगदी व जेवरात समेत करीब डेढ़ लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है. जानकारी के अनुसार नागेश्वर प्रसाद की पत्नी छठ कर रही थी. मंगलवार की सुबह सवा चार बजे सपरिवार अर्घ्य देने के लिए जमुनिया नदी चले गये थे. नदी से पूजा के उपरांत साढ़े सात बजे घर पहुंचने पर चोरी होने का जानकारी मिली. नागेश्वर प्रसाद के पुत्र संतोष ने बताया कि घर में अलमारी तथा बक्सा का सारा सामान तितर-बितर था. घर से सोना का एक मांगटीका, एक लॉकेट, एक अंगूठी, चांदी का दो जोड़ा कंगन, एक जोड़ा पायल, एक कमर खोसनी तथा नगद चालीस हजार रुपये की चोरी हुई है. चोरी गये सामानों का अनुमानित मूल्य करीब डेढ़ लाख रुपये है. उक्त मामले को लेकर नागेश्वर प्रसाद ने स्थानीय थाना में शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है