Dhanbad News: ऑनलाइन गेम में एक लाख से अधिक गंवाने पर युवक ने फांसी लगा दी जान

Dhanbad News: बलियापुर के धोखरा कमार टोला का मामला, इकलौता पुत्र था विकास

By OM PRAKASH RAWANI | June 29, 2025 10:15 PM

Dhanbad News: ऑनलाइन गेम में एक लाख से अधिक रुपये गंवाने के बाद बलियापुर थाना क्षेत्र के धोखरा, कमार टोला निवासी विकास कुमार रवानी (23) ने शनिवार की रात अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक विकास कमार टोला निवासी गुपचुप विक्रेता सुरेश रवानी का इकलौता पुत्र था. घटना के संबंध में उसके परिजनों ने बताया कि विकास मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलता था. शनिवार की रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह परिजन उसे जगाने गये, तो उसे फंदे से लटका देखा. इसके बाद परिजन व आसपास के लोग उसे फंदे से उतार कर एसएनएमएमसीएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद कमार टोला में मातम है. उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, घटना पर भाजपा नेत्री तारा देवी, अधिवक्ता राहुल कुमार महतो, दिलीप महतो, सुजीत गोराईं, प्रेम बाउरी, महेंद्र महतो, बुधा महतो ने शोक जताया है.

तीन माह से ऑनलाइन गेम खेल रहा था विकास

परिजनों ने अस्पताल में पुलिस को दिये बयान में बताया कि लगभग तीन माह से विकास ऑनलाइन गेम में बेटिंग लगा रहा था. बार-बार घर वालों से पैसों की मांग करता रहता था. पिता की आर्थिक स्थिति खराब है. बार-बार पैसे मांगने को लेकर पिता के साथ विवाद भी होता था. बताया कि शुरुआत में ऑनलाइन गेम में विकास ने कुछ पैसे जीते थे. इसके बाद उसे ऑनलाइन गेम में बेटिंग लगाने की लत लग गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है