Dhanbad News: ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त कर लाखों का क्वायल निकाला, 200 लीटर तेल बहाया

Dhanbad News: बीसीसीएल के भुरुंगिया सब स्टेशन की घटना, लाखों का नुकसान, जलापूर्ति बाधित

By OM PRAKASH RAWANI | March 23, 2025 2:11 AM

Dhanbad News: बीसीसीएल के भुरुंगिया सब स्टेशन की घटना, लाखों का नुकसान, जलापूर्ति बाधित Dhanbad News: बीसीसीएल के भुरुंगिया सब स्टेशन में शुक्रवार की रात अपराधियों ने पानी सप्लाई में लगा 550 केवीए के ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त कर लाखों का क्वायल निकाल लिया. क्वायल की कीमत पांच से लाख रुपये बतायी जाती है. अपराधियों ने ट्रांसफॉर्मर को गिरा कर करीब 200 लीटर ट्रांसफॉर्मर ऑयल जमीन पर बहा दिया. घटना के बाद भुरुंगिया 15 क्वार्टर, 64 क्वार्टर, स्टाफ कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, भुरुंगिया बस्ती सहित बीसीसीएल क्वार्टरों में जलापूर्ति बाधित है. रोजाना की तरह शनिवार सुबह 7:30 बजे लाइन काटने हेल्पर अरुण महतो सब स्टेशन पहुंचे तो स्थित देख दंग रह गये. उसने इलेक्ट्रीशियन फनील महतो व फोरमैन कोकिल गोराईं को फोन पर घटना की सूचना दी. इसके बाद फोरमैन पहुंचे. अपने पदाधिकारी डी बैठा व मैनेजर विभूति कुमार मिश्रा को सूचना दी. फोरमैन कोकिल ने बताया कि घटना स्थल पर रात में तीन लोगों को तीन जगह ड्यूटी दी जाती है, लेकिन अपराधियों के भय से वहां कोई नहीं जाते हैं. कर्मियों ने बताया कि पहले सामानों की देखरेख के लिए दो गार्ड तैनात थे. बाद में एक गार्ड घटा दिया गया. रात में यह क्षेत्र सुनसान हो जाता है. कर्मियों ने बताया कि अपराधियों को ट्रांसफॉर्मर तोड़ने व क्वायल निकालने में चार-पांच घंटे लगे होंगे. इधर, मैनेजर विभूति कुमार शर्मा ने महुदा थाना में आवेदन देकर एफआइआर कराने की बात कही है. इधर, लोहापट्टी पाथरगड़िया इन्क्लाईन के सरफेस हॉलेज को चोर काटकर ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है