Dhanbad News : सिनी़डीह में लगा ट्रांसफॉर्मर नौवें दिन ही जला, फिर पांच हजार की आबादी अंधेरे में

Dhanbad News : सिनी़डीह में लगा ट्रांसफॉर्मर नौवें दिन ही जला, फिर पांच हजार की आबादी अंधेरे में

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 28, 2025 5:40 PM

Dhanbad News : सिनीडीह सांस्कृतिक भवन परिसर में लगा पांच सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड के कारण मात्र नौ दिनों में ही सोमवार को जल गया. उससे सिनीडीह, हनुमान नगर कॉलोनी, प्रेम नगर श्रमिक आवास, कांटाघर कॉलोनी, कटहल धौड़ा व रवानी बस्ती समेत आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. करीब पांच हजार से अधिक की आबादी इन दिनों अंधेरे में है. उसके बाद पंसस पिंटू वर्णवाल, राजीव मित्रा, सुशील मिस्त्री, विनय सिन्हा, छोटू सिंह, अभिषेक सुमन, पंकज वर्णवाल, अनूप सरकार व संजीव पाल सहित कई ग्रामीण प्रतिनिधि बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो से उनके चिटाही आवास पर मिले. विधायक ने तत्काल गोविंदपुर महाप्रबंधक से दूरभाष पर बात कर अविलंब नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. क्षेत्रीय प्रबंधन ने जल्द ही ट्रांसफॉर्मर बदलने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है