Dhanbad News: तीन माह में ही स्कूल के गेट का टाइल्स गिर गया

Dhanbad News: घटना से ग्रामीणों ने ठेकेदार के प्रति रोष

By OM PRAKASH RAWANI | March 25, 2025 1:56 AM

Dhanbad News: घटना से ग्रामीणों ने ठेकेदार के प्रति रोष Dhanbad News: बलियापुर की आमझर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेतटांड़ के मुख्य द्वार पर लगाये गये ग्रेनाइट टाइल्स गिरने से ग्रामीणों में अभिकर्ता के प्रति रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि तीन माह पहले मुख्य द्वार के एक हिस्से में ग्रेनाइट टाइल्स लगाया गया था, जो रविवार को गिर गया. संयोग से रविवार होने के कारण स्कूल बंद था, जिससे कोई घटना नहीं घटी. इस संबंध में वार्ड सदस्य के पति निर्मल महतो ने कहा कि अभिकर्ता द्वारा मुख्य द्वार के निर्माण में अनियमितता बरती गयी है. प्रधानाध्यापक दीपक कुमार मंडल ने निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है. इधर, अभिकर्ता सुनील सिंह का कहना है कि किसी ने पत्थर से ग्रेनाइट टाइल्स को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया था. उन्होंने कहा कि फिर से टाइल्स लगा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है