Dhanbad News: यूपी के छात्र के प्रमाण पत्र की जांच करने आज गिरिडीह जायेगी टीम
Dhanbad News: गिरिडीह का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने जांच का दिया है निर्देश
Dhanbad News: गिरिडीह का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने जांच का दिया है निर्देश Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में एमबीबीएस में नामांकन लेने वाले यूपी के छात्र द्वारा प्रस्तुत प्रमाणपत्र की जांच के लिए सोमवार को एसएनएमएमसीएच की टीम गिरिडीह जायेगी. छात्र ने पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी सारी डिग्री यूपी की उपलब्ध करायी है. वहीं आवासीय व जाति प्रमाण पत्र झारखंड के गिरिडीह जिले का प्रस्तुत किया है. मेडिकल कॉलेज में पूर्व में एक छात्रा द्वारा प्रस्तुत प्रमाणपत्र फर्जी निकलने का मामला प्रकाश में आने के बाद प्रबंधन ने दस्तावेजों की जांच का निर्णय लिया है. सोमवार को एसएनएमएमसीएच की टीम गिरिडीह जाकर वहां के जिला प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से छात्र द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
