Dhanbad News : नप के वाहन चालक व सफाइकर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, जगह-जगह जमा कचरा

Dhanbad News : नप के वाहन चालक व सफाइकर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, जगह-जगह जमा कचरा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 11, 2025 6:51 PM

Dhanbad News :चिरकुंडा नप में कचरा उठाव के लिए अधिकृत एजेंसी पायोनियर कंपनी के वाहन चालक व सफाइकर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. हड़ताल पर रहने के कारण पूरे नप क्षेत्र के सभी 21 वार्डों में कचरा उठाव ठप हो गया है. पायोनियर के समक्ष चिरकुंडा नप प्रशासन पूरी तरह से बौना साबित हो रहा है. स्थानीय अधिकारी चाह कर भी पायोनियर के खिलाफ कुछ कर नहीं पा रहे हैं. जब इच्छा होती है उसके मजदूर काम करते हैं, और जब काम करने की इच्छा नहीं होती है काम बंद कर देते हैं. नप प्रशासन के पास एजेंसी को नोटिस भेजने के अलावा कोई उपाय नहीं है. एक माह पूर्व जब एजेंसी के कर्मी हड़ताल पर थे, तो नप द्वारा नोटिस भेजा गया. एजेंसी द्वारा जो जवाब भेजा गया, उसमें नप प्रशासन को ही दोषी ठहरा दिया गया. जवाब आने के बाद नप चुप रही. एक बार पुनः जब एजेंसी के कर्मी हड़ताल पर गये तो नप द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है. नोडल अधिकारी सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने कहा कि पायोनियर एजेंसी को नोटिस भेजा जा रहा है. नप अपने स्तर से कचरा उठाव का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है