Dhanbad News: टासरा प्रोजेक्ट में ब्लास्टिंग से घर की छत व चहारदीवारी गिरी
Dhanbad News: टासरा प्रोजेक्ट में सोमवार की रात ब्लास्टिंग के कारण सोनू सिंह के बंद घर की छत गिर गयी.
Dhanbad News: सेल के टासरा प्रोजेक्ट में सोमवार की रात हैवी ब्लास्टिंग के कारण सोनू सिंह के बंद घर की छत तथा डीएवी टासरा की चहारदीवारी गिर गयी. इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त है. सोनू सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट से मात्र 100 गज की दूरी पर स्थित उनका घर है. परियोजना में ब्लास्टिंग के भय के घर में कोई सदस्य नहीं थे. उन्होंने आरोप लगाया कि ब्लास्टिंग में मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है. इसके कारण घरों में दरार पड़ रही है. इससे कभी बड़ी घटना घट सकती है.
ब्लास्टिंग में मानकों का किया जाता है पालन : एजीएम
इस संबंध में टासरा प्रोजेक्ट के एजीएम राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि परियोजना में नियमों के अनुसार ब्लास्टिंग की जाती है. मानकों का पालन किया जाता है. सेल प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों के विस्थापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि घरों में दरार की शिकायत मिलने पर जांच कर मरम्मत करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
