संकट में साथ देने वाला व्यक्ति ही सच्चा मित्र : हरिदास
बनियाहीर हनुमानगढ़ी झरिया में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन शुक्रवार को कथा वाचक आचार्य सुरेंद्र हरिदास जी महाराज ने विश्व शांति के लिए प्रार्थना की.
By Prabhat Khabar News Desk |
May 11, 2024 1:55 AM
...
झरिया. बनियाहीर हनुमानगढ़ी झरिया में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन शुक्रवार को कथा वाचक आचार्य सुरेंद्र हरिदास जी महाराज ने विश्व शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने ’ऐसी कृपा करो श्री राधे दी, जो वृंदावन को वास… भजन से पंडाल में उपस्थित श्रोताओं को मुग्ध कर दिया. प्रवचन में उन्होंने कहा कि जो मनुष्य सच्चे मन से भगवान का जाप व नाम लेते हैं, उनका कल्याण होता है. हर मनुष्य को भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करनी चाहिए. आज समाज में मित्र ही मित्र का दुश्मन बन रहा है. मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए अपने मित्र की हत्या तक कर देते हैं. रामायण में कहा गया है कि जो मनुष्य अपने मित्र की दुःख देखकर दुखी नहीं होता है, ऐसे लोग पाप के भागी होते हैं. उन्होंने कहा कि संकट में साथ देने वाला व्यक्ति ही सच्चा मित्र होता है. मौके पर नन्हे सिंह, शैलेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, राजेंद्र कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, संजय सिंह, मुरारी वर्मा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है