Dhanbad News : तेतुलमुड़ी के रैयतों ने सिजुआ महाप्रबंधक से की वार्ता

Dhanbad News : तेतुलमुड़ी के रैयतों ने सिजुआ महाप्रबंधक से की वार्ता

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 13, 2025 5:18 PM

Dhanbad News : सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में तेतुलमुड़ी बस्ती के रैयतों को पुनर्वास व विस्थापन को लेकर सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में बुधवार सिजुआ महाप्रबंधक निर्झर चक्रवर्ती से वार्ता हुई, वार्ता में 20 अगस्त को तेतुलमुड़ी मौजा के अंतर्गत सभी भूतल एवं सामाजिक संरचनाओं का सर्वे कर अधिग्रहण को लेकर रोडमैप तैयार किया जायेगा. अगस्त माह के अंत तक बीसीसीएल मुख्यालय के भू संपदा विभाग, सिजुआ प्रबंधन एवं रैयतों के साथ लार अधिनियम 2013 पर विशेष बैठक होगी. वार्ता में भू संपदा अधिकारी बीबी सिंह, मोदीडीह कोलियरी परियोजना पदाधिकारी गोपाल जी, सर्वेयर संजीव, अभय, सुरेश महतो, विष्णु महतो, मनोज महतो, काली महतो, रवि महतो, चंदु महतो, सुदामा महतो, दीपक महतो, संतोष गोस्वामी, विकास महतो, अनिल महतो, सुधीर महतो, कृष्णा महतो, आशु महतो, अजय महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है