Dhanbad News : उपायुक्त के आदेश पर प्रबंधन ने की अवैध मुहानों की भराई
Dhanbad News : उपायुक्त के आदेश पर प्रबंधन ने की अवैध मुहानों की भराई
Dhanbad News : ब्लॉक दो क्षेत्र के केशरगढ़ साइडिंग स्थित बरोरा क्षेत्र की बंद पड़ी मधुबन कोलियरी के पास गुजरी रेलवे लाइन के बगल में अवैध कोयला कारोबार से जुड़े सिंडिकेट द्वारा अवैध माइंस धड़ल्ले चलायी जा रही है. उससे रेल लाइन धंसने की आशंका बढ़ गयी है. सूचना मिलने पर शनिवार को बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र प्रबंधन, बाघमारा थाना पुलिस और सीआइएसएफ की मौजूदगी में अवैध मुहाने पर डोजरिंग कर मिट्टी और पत्थरो से मुहाने की भराई कर दी गयी. साथ 29 टन अवैध कोयला जब्त किया. जवानों को देख अवैध मुहाने पर कोयला खनन में लगे सिंडिकेट के लोग भाग गये. क्षेत्रीय नोडल अधिकारी उत्सव कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व केशरगढ़ की मुखिया बबिता देवी ने उपायुक्त के पास शिकायत की थी. इसी आलोक में यह ऑपरेशन किया गया. मौके पर एएमपी कोलियरी सुरक्षा पदाधिकारी गोपाल रजक, कोलियरी नोडल ऑफ़िसर नवल किशोर महतो, बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
