Dhanbad News: शादी कर थाना पहुंचे प्रेमी युगल, लगायी सुरक्षा की गुहार
Dhanbad News: लोयाबाद थाना क्षेत्र के सेंद्रा 10 नंबर के रहने वाले एक प्रेमी युगल मंगलवार की शाम मंदिर में शादी कर लोयाबाद थाना पहुंचे.
Dhanbad News: लोयाबाद थाना क्षेत्र के सेंद्रा 10 नंबर के रहने वाले एक प्रेमी युगल मंगलवार की शाम मंदिर में शादी कर लोयाबाद थाना पहुंचे. दोनों बालिग बताये जाते हैं. प्रेमी युगल ने पुलिस ने सुरक्षा की गुहार लगायी है. प्रेमी युगल के साथ महिला समिति की शैली देवी व सविता देवी मौजूद थी. इधर, प्रेमी युगल के थाना पहुंचने की सूचना मिलते ही लड़की की मां थाना पहुंची और हंगामा शुरू कर दिया.
दोनों हैं बालिग, कहा – अपनी मर्जी से शादी क
ीप्रेमी अर्जुन कुमार उर्फ छोटू ने बताया कि सरिता कुमारी के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी उनके घर वालों को है. उनके माता-पिता दोनों को रखने के लिए तैयार है. प्रेमिका सरिता कुमारी का कहना है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गोधर के मंदिर में शादी कर ली है. लड़की की मां ने कहा कि उसे यह शादी मंजूर नहीं है जबकि लडके की मां ने कहा कि उसे शादी से कोई एतराज नहीं है. समाचार लिखे जाने तक दोनों लोयाबाद थाना में थे. इस संबंध में लोयाबाद थानेदार पिकू प्रसाद ने कहा कि लड़का लड़की बालिग हैं और दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. दोनों के परिवार वाले को समझाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
