Dhanbad News: रात तीन बजे वार्ता के बाद हटा जाम, असील का शव पहुंचते ही पसरा मातम
Dhanbad News: कहालडीह मोड़ पर ट्रक की चपेट में आने थी बाइक, घायल की हालत नाजुक
Dhanbad News: भूईंफोड़-बलियापुर हीरक रोड पर कहालडीह मोड़ पर गुरुवार की रात सड़क हादसे में मृत कुसमाटांड़ पंचायत के कुलूडीह निवासी असील महतो (58) का शव शुक्रवार को पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया. उनकी पत्नी बादली देवी, दो विवाहित बेटों व बेटियों समेत समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं हादसे में घायल असील के समधी बाघमारा गांव निवासी भुचूक चंद महतो की हालत एसएनएमएमसीएच में नाजुक बनी हुई है. ज्ञात हो कि गुरुवार की रात करीब आठ बजे राजगंज से बाइक से बलियापुर लौट रहे असील महतो व भुटूक चंद महतो को सीमेंट लदे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया था. मौके पर असील महतो की मौत हो गयी जबकि भुटूक बुरी तरह घायल हो गये थे.
सात घंटे जाम रहा हीरक रोड, वाहनों की लगी लंबी कतार
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर कहालडीह मोड़ पर हीरक रोक को जाम कर दिया था. इसके कारण हीरक रोड पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. रात करीब तीन बजे बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार सिंह व थानेदार आशीष भारती ने ग्रामीणों से वार्ता की. मृतक के परिजनों को पारिवारिक सुरक्षा योजना का लाभ तथा आपदा कोष से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. सीओ ने ट्रक मालिक से बात कर मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. वार्ता में कुश महतो, मिहीलाल रवानी, पूरन महतो, उत्तम गोराईं, रंजीत रवानी, संजय महतो, सुनील महतो, हरेराम रवानी आदि थे. इधर, सूचना पाकर विधायक चन्द्रदेव महतो, भाजपा नेत्री तारा देवी एसएनएमएमसीएच पहुंचे और घायल का हालचाल लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
