Dhanbad News : नप की इओ ने पंडालों के आसपास स्वच्छता व व लाइट ठीक करने का दिया निर्देश
Dhanbad News : नप की इओ ने पंडालों के आसपास स्वच्छता व व लाइट ठीक करने का दिया निर्देश
Dhanbad News : चिरकुंडा नप की इओ प्रियंका कुमारी अपने अधीनस्थ अधिकारी व कर्मियों के साथ मंगलवार को नप क्षेत्र के सभी नौ पूजा पंडाल का दौरा किया. पंचमहली में पूजा पंडाल का निरीक्षण करने के दौरान इओ ने कहा कि अधिकारी व कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि सभी पूजा-पंडालों के आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई सुनिश्चित की जाये. स्ट्रीट लाइट व पानी की व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया है. कहा कि सभी वार्ड व मुख्य सड़कों में लगी खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक करने के लिए इएसएसएल कंपनी व नप की टीम लगी हुई है. जल्द ही सभी स्ट्रीट लाइटों को ठीक कर दिया जायेगा. उनके साथ सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन, सिटी मैनेजर नजरुल इस्लाम, सुपरवाइजर ओंकारनाथ श्रीवास्तव, चिन्मय बनर्जी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
